Haryana Agriculture: भिवानी और चरखी दादरी में इन फसलों से धरती उगलेगी सोना, जानें कृषि विशेषज्ञ की राय
Haryana Agriculture: ज़ी मीडिया का हरियाणा के किसानों के लिए खास प्रोग्राम खेत 'खलिहान और हरियाणा के किसान'. प्रोग्राम में आज भिवानी और चरखी दादरी जिले से संबंधित कृषि की समस्याओं पर कृषि विशेषज्ञ चंद्रभान सिंह से विस्तृत चर्चा किसान भाईयों के लिए लेकर आए हैं. कृषि विशेषज्ञ से क्षेत्रीय मिट्टी और फसलों से संबंधित अहम जानकारी, देखें वीडियो