Bhiwani Gangwar: रवि बॉक्सर हत्याकांड के आरोपी हरिया को घर के बाहर बदमाशों ने गोलियों से भूना
Bhiwani Firing: भिवानी में आपसी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर दनादन गोलियां दाग दी. जानकारी के अनुसार गोलीकांड का शिकार हुआ युवक हत्या मामले में जमानत पर आया था. भिवानी की डाबर कॉलोनी में सोमवार सुबह करीब 8 बजे से चार बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां फायर कर रवि बॉक्सर मर्डर मामले में जमानत पर आए हरिकिशन उर्फ हरिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही अनाज मंडी चौकी के प्रभारी दीपक मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी.