Bhiwani Murder: भिवानी में 14 वर्षीय मासूम ऋषभ हत्याकांड मामला, परिजनों ने किया रोड जाम
Rishabh Murder Case: भिवानी के जमालपुर में तीन दिन पहले 14 वर्षीय मासूम की हत्या का मामला बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय मासूम ऋषभ की हत्या चचेरे भाई द्वारा गला घोंटकर करने के बाद शव को सरसों के खेत में दफना दिया गया था. तलाश के बावजूद ऋषभ के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रोड जाम कर दिया. देखें वीडियो