Bhiwani Video: बाल मजदूरी के खिलाफ चलाया गया अभियान, आधा दर्जन बच्चों को किया रेस्क्यू
भिवानी जिले में बाल संरक्षण विभाग द्वारा विशेष तौर अभियान चला कर आधा दर्जन बच्चों को रेस्क्यू किया है. ये बच्चे स्थानीय कृष्णा कॉलोनी में दुकानों पर नौकरी कर रहे थे. बाल संरक्षण विभाग ने सभी बच्चों को उनका बचपन लौटने के लिए यह छापेमार करवाई की गई. बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा की अगुवाई में यह छापेमार करवाई की गई. बाल संरक्षण विभाग के भिवानी प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि आज 7 बच्चे रेस्क्यू किये हैं.