Haryana News: लोकसभा चुनाव में BJP हो गई हाफ और विधानसभा में हो जाएगी साफ : भूपेंद्र हुड्डा
Jun 11, 2024, 14:33 PM IST
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बेरोजगारी, बढ़ते कर्ज, महिला खिलाड़ियों समेत कई मुद्दे उठाकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार थ्री पी (पुलिस , प्रोपगेंडा और पोर्टल) के जरिये चल रही है. हालिया चुनाव में कांग्रेस की स्थिति से उत्साहित हुड्डा ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में हाफ और आगामी विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी.