हिसार रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताई मन की टीस, 76 साल की उम्र किससे चाहते हैं टक्कर लेना
Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष हिसार कार्यक्रम में संबोधन में अपने मन की टीस जनता को बताई. उन्होंने की उनकी उम्र 76 साल हो चुकी है और वो एक बार फिर से सत्ता को टक्कर देना चाहते हैं. पूर्व सीएम के इस संबोधन को ज़ी मीडिया के कार्यक्रम शुद्ध देसी हरियाणा में दिखाया गया. देखें वीडियो