पानी की गैलन उठाकर बॉडी बिल्डिंग करने चला था युवक, हुआ फिर कुछ ऐसा...
Jun 10, 2023, 16:00 PM IST
Funny Video: हवाबाजी करना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही हुआ वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक के साथ. पानी के गैलन को उठाकर हवाबाजी कर रहे युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हंस पड़ा. पानी की गैलन को हवा में उछाल कर बारी-बारी से दोनों हाथों में पकड़ने की कोशिश में गैलन तो गिरा, लेकिन साथ ही साथ खुद युवक भी धड़ाम से गिर गया. देखें मजेदार वीडियो