हरियाणा के भावी अध्यापकों के लिए बड़ी ख़बर, जल्द विभाग की साइट पर जारी होगा डिटेल में सिलेबस, शामिल होगें सिलेबस के सब्टोपिक्स
Jun 28, 2023, 10:27 AM IST
हरियाणा के भावी अध्यापकों के लिए बड़ी ख़बर सामने आ रही है. बता दें कि एचटेट में सिलेबस के सब्टोपिक्स शामिल होंगे. डिटेल में सिलेबस होगा इतना ही नहीं विभाग की साइट सिलेबस भी जल्द ही आएगा. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.