आखिर कौन हैं Elvish Yadav, जिसके आने से Bigg Boss OTT 2 में हुआ माहौल गर्म
Jul 17, 2023, 20:05 PM IST
Bigg Boss OTT 2 में इस बार अचानक से मानों नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह सब हुआ है गुरुग्राम के youtuber एल्विस यादव के आने से. ऐसा इसलिए क्योंकि Elvish की खुद की एक पहचान है और उनके 6 मिलियन इंस्टाग्राम पर फैंस है और 14 लाख यूट्यूब पर. जैसे ही Elvish के bigg boss ott 2 में आने की खबर उनके फैंस को मिली तो उनके फैंस की दीवानगी देखने लायक थी. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो Elvish को जानते नहीं है. देखें वीडियो