Bigg Boss OTT 2 में अब Youtuber Dhruv Rathee से होगा Elvish Yadav का सामना!
Jul 19, 2023, 13:56 PM IST
Bigg Boss OTT-2 में जल्द ही एल्विस यादव के कंपीटिटर और पॉपुलर Youtuber Dhruv Rathee जल्द ही Bigg Boss House में एंट्री ले सकते हैं. आपको बता दें कि एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी और ध्रुव राठी के शो में एंट्री लेने की बात कही है. फिलहाल अभी मेकर्स ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. दरअसल ध्रुव राठी और एल्विस यादव की आइडियोलॉजी अलग है. दोनों के बीच कॉन्ट्रोवर्सी साल 2021 से चलती आ रही है. जहां एल्विस ने ध्रुव राठी के खिलाफ एक वीडियो बनाया था.