Viral Video: आर्म रेसलिंग में बिहार और राजस्थान आए आमने-सामने, देखें किसकी हुई दमदार जीत
Jun 22, 2023, 16:36 PM IST
सोशल मीडिया पर आर्म रेसलिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो शख्स है, दो एक बिहार को रिप्रिसेंट कर रहा है तो दूसरा राजस्थान को रिप्रिसेंट कर रहा है. दोनों Competitor दमदार Athlete लग रहे हैं. मैच में बिहार को रिप्रिसेंट करने वाले Athlete ने राजस्थान के दावेदार को चंद सेकंड में हरा दिया. देखे लड़ाई का ये वीडियो.