Bihar Video: ढह गया नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट, पानी में 1750 करोड़!
Jun 04, 2023, 22:09 PM IST
बिहार के भागलपुर में बड़ा पूल हादसा हुआ है. सुल्तानगंज अगुवानी पूल एक बार फिर से ध्वस्त हो गया है. बता दें कि इससे पहले भी यह पूल अप्रैल के महीने में गिरा था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि बिहार में आंधी से पूल उड़ जाते हैं. इस बार पूल के चार पिलर सुल्तानगंज गंगा में समा गए हैं. बता दें कि ये प्रोजेक्ट सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. अपने निर्माण काल में ही पूल दो बार गिर चुका है. इससे पहले पिछले साल अप्रैल महीने में पूल का सेगमेंट गंगा में गिर गया था.