`जाको राखे साईंया मार सके ना कोय`, 2 ट्रकों की चपेट में आया युवक बचा जिंदा, वीडियो हुआ वायरल
Jun 02, 2023, 14:36 PM IST
Road Accident Video: वायरल वीडियो में एक ऐसा हादसा देखने को मिला, जिसको देख कोई भी विश्वास नहीं करेगा. गुरुग्राम में सड़क पर युवक सरपट बाइक दौड़ाता दिखाई दे रहा है. तभी वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दूसरे ट्रक के नीचे आ जाता है. इसके बावजूद बिल्कुल वह सुरक्षित बच जाता है. हल्की फुल्की चोट जरूर आई है, लेकिन जिस तरह का ये हादसा है उसमें युवक की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो को देखकर, जाको राखे नही साईया मार सके ना कोई वाली कहावत हर कोई जरूर दोहराएगा