Bike Stunt Video: यूपी की राजधानी में सड़क सुरक्षा ताक पर, हैंडल छोड़कर बाइक चलाने का वीडियो वायरल
May 08, 2023, 14:12 PM IST
Viral Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर चंद दिनों की लोकप्रियता पाने के लिए आज युवा कुछ भी कर गुजरने कोई तैयार है. यह मानसिक दीवालियापन अब खुलकर सड़क पर आ चुका है. हर हाथ में मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा से काम तो आसान हुए हैं, लेकिन साथ ही दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वाटरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हैंडल छोड़कर बाइक दौड़ाता दिख रहा है. हद तो तब हो गई, जब इस युवक ने लोगों की जान की परवाह किए बिना जेब से गुटखा जैसी चीज निकाली और खा ली. यह वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में यूपी पुलिस क्या एक्शन लेती है. साथ ही सवाल भी उठता है कि क्या यूपी सरकार जनसुरक्षा के लिए कोई इस दिशा में कोई प्रभावी कदम उठती है या फिर स्टंट प्रेमी चंद लोगों की वजह से राहगीरों को जान हथेली पर रखकर सड़कों पर चलना होगा.