Haryana News: बिशम्बर वाल्मीकि बने हरियाणा सरकार में मंत्री, देखें शपथ ग्रहण का वीडियो
Bishamber Valmiki: हरियाणा सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, जिसमें 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई है. हरियाणा के बवानीखेड़ा सीट से बीजेपी विधायक बिशम्बर वाल्मीकि को नई सरकार में मंत्री पद दिया गया है. बिशम्बर वाल्मीकि ने बवानीखेड़ा से कांग्रेस के रामकिशन फौजी को हराकर बीजेपी की झोली में सीट डाली थी. देखें बिशम्बर वाल्मीकि के मंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो.