BJP: तरुण चुघ ने जीजी-जीजा से किया सवाल- वायनाड में संकट के वक्त आप कहां थे
Delhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है. इस पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने गुरुवार को प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा पर जुबानी हमला किया. चुघ ने कहा,हरियाणा के किसानों को लूटने के बाद 'जीजी-जीजा'अब पर्यटक बनकर वायनाड पहुंचे हैं. उन्हें स्थानीय लोगों के दर्द या क्षेत्र के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी नेता ने सवाल किया कि जब वायनाड बाढ़ का सामना कर रहा था और लोग संकट में थे, तब वे कहां थे? आज वे वोट मांगने आए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सिर्फ इसलिए अपमान किया गया क्योंकि वे एससी समुदाय से आते हैं. कांग्रेस ने हमेशा दलितों और आदिवासियों का अपमान किया है.