Bhavya Bishnoi Wedding: BJP नेता भव्य बिश्नोई का रिश्ता हुआ तय, इस दिन होगी सगाई फिर शादी
Mar 22, 2023, 23:55 PM IST
Bhavya Bishnoi Wedding: हिसार के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई का रिश्ता तय हो गया है. अब भव्य बिश्नोई जल्द ही आईएएस परी के साथ शादी करने वाले हैं. इस बात को भाजपा के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक वीजियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी. बता दें कि उनके दोनों बेटों का का रिश्ता तय हो गया है और मई में सगाई और फिर बाद में शादी होगी.