Car Accident Video: दिल्ली में मौत बनकर दौड़ी Black Creta कार, बाइक सवार की टांग कटकर हुई अलग
Jun 09, 2023, 11:12 AM IST
Creta Car Accident: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात द्वारका सबसिटी के आईपी यूनिवर्सिटी के पास ओवर स्पीड क्रेटा कार ने कई बाइक को टक्कर मारी और फिर अनबैलेंस होकर सड़क पर ही पलट गई. गाड़ी की चपेट में आकर 2 शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में तुरंत ले जाया गया और वहां से हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि जिस बाइक सवार की मौत हुई वह हेलमेट पहने था, लेकिन कार की टक्कर से वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और वहीं पर उसने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे एक अन्य शख्स का पैर के नीचे का हिस्सा ही कट कर अलग हो गया.