Viral Video: फरीदाबाद NIT की सड़कों पर युवक ने चलाई `नाव`, वीडियो वायरल
Jun 30, 2023, 09:54 AM IST
Boat Drive Video: फरीदाबाद में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के बाद लोगों को आवागमन के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं एक युवक Faridabad NIT विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर नाव चलाता दिखाई दिया. प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे इस युवक की वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. देखें पूरी खबर