LUX का पहला एड करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए कैसे बनी महाराष्ट्र की पहली ग्रेजुएट सोसायटी लेडी
गुजरे जमाने की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात ही कुछ और होती थी.आज भी लोग उनकी कई पुरानी फ़िल्में देखते हैं, जैसे मधुबाला, माधुरी दीक्षित और भी कई ऐसी हसीनाएं रही हैं , लेकिन इन सब से पहले एक और ऐसे खूबसूरत एक्ट्रेस रही, उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लोग कायल थे. आपको बता दें 30 के दशक की इस अदाकारा ने फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनेट किया ही आजादी की लड़ाई में भी शामिल हुईं. वह एक टीचर भी थीं और पहली लक्स गर्ल भी...ऐसी जानते हैं वो एक टीचर से कैसे बनी एक्ट्रेस और पहली लक्स गर्ल सुनिए कहानी..