Vinod khanna kissing controversy: फिल्म में बेड सीन फिल्माते समय विनोद खन्ना हो गए थे आउट ऑफ कंट्रोल, देखें वीडियो
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होने वाले विनोद खन्ना का आज 6 अक्टूबर को जन्मदिन है. विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई फिल्में की जो की सुपरहिट भी रही, तो वहीं दूसरी ओर एक्टर विवादों में भी खूब घिरे हुए नजर आए. ऐसे में आजा आपको बताते हैं विनोद खन्ना का माधुरी दीक्षित का डिंपल कपाड़िया के साथ का पुराना किस्सा..