किंग कोबरा का मुंह पकड़ युवक ने हवा में झुलाया, वीडियो हुआ वायरल
May 08, 2023, 13:58 PM IST
King Cobra: किंग कोबरा से डरना जायज है, लेकिन कैसा रहेगा अगर कोई किंग कोबरा को उठा कर हवा में झूला दे. बिल्कुल एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक किंग कोबरा को न सिर्फ पकड़ता है बल्कि उसका मुंह पकड़ कर उसकी हवा में घुमाते हुए फिरकी बना देता है. देखें वीडियो