Viral Video: इस लड़के को देख भूल जाएंगे बाहुबली का नाम, सिलेंडर को तिनके की तरह रहा फेंक
Gas cylinder throwing video: इंटरनेट पर आए दिन काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ वीडियो बहुत रोमांचक होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गैस सिलेंडर को तिनके की तरह फेंक कर गाड़ी में रख रहा है. एक के बाद एक लगातार 10 सिलेंडर फेंक कर गाड़ी में रखने का ये वीडियो काफी संतुष्ट करने वाला है. आप ने अक्सर बाहुबली फिल्म में इस तरह के शक्ति प्रेरक सीन को जरूर देखा होगा. इस युवक को देखकर आप कह सकते हैं कि यह असल वाला बाहुबली है.