हिंदू सर्वदलीय महापंचायत का खापों ने ही कर दिया मुस्लिम समुदाय को न बुलाने पर बहिष्कार
Aug 13, 2023, 12:26 PM IST
Hindu mahapanchayat palwal: नूंह में होने वाली सर्वदलीय महापंचायत के लिए परमिशन न मिलने के कारण इसका आयोजन आज पलवल में किया गया है. वहीं एक पक्ष ने इस महापंचायत का बहिष्कार कर रुख बदल दिया है. जानकारी के अनुसार चौहान, तेवतिया, डागर रावत खापों ने मुस्लिम समुदाय को न बुलाने पर महापंचायत का बहिष्कार किया है. देखें पूरी वीडियो