Viral Video: उछलती-कूदती और झूमती दुल्हन का डांस देख, नहीं रोक पाएंगे हसी
Apr 14, 2024, 19:10 PM IST
Funny Viral video: सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में लाल जोड़े में सजी हुई दुल्हन नजर आ रही है, जो भारी भरकम लहंगे में झूम-झूम कर नाच रही है. उसे चारों ओर से लोगों ने घेर कर रखा है और वह अपनी ही धुन में डांस कर रही है. उछलती-कूदती और झूमती इस दुल्हन का डांस देख लोगों का यही कहना है कि इसे देख कर लग ही नहीं रहा कि ये खुद दुल्हन है. आप भी देखिए वीडियो