पहलवानों के समर्थन में महापंचायत के बाद बृजभूषण ने भरी नार्को टेस्ट की ‘हामी’, लेकिन...
May 22, 2023, 09:09 AM IST
Brij Bhushan Sharan Narco Test: पहलवानों के समर्थन में कल रोहतक के महम में महापंचायत का आयोजन हुआ था. जिसमें wfi चीफ बृजभूषण शरण के नार्को टेस्ट की मांग की थी. वहीं बृजभूषण शरण ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह नार्को और लाइव पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को तैयार हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है. शर्त यह कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. देखें पूरी खबर