Wrestler Protest: बृजभूषण ने किसान आंदोलन और शाहीन बाग हिंसा से की रेसलर्स के धरने की तुलना, देखिए Video
May 02, 2023, 08:27 AM IST
Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों धरना दसवें दिन भी जारी है. एक और जहां पहलवानों की तरफ से बृजभूषण पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ बृजभूषण भी लगातार बयान जारी कर रेसलर्स पर हमला बोल रहे हैं. हाल ही में बृजभूषण ने रेसलर्स के आंदोलन को किसान आंदोलन और शाहीन बाग में हुई हिंसा से जोड़ते हुए कहा कि यहां भी वहीं ताकतें सक्रिय हैं.