Budget 2024: कहां से आया `बजट` शब्द? भारतीय संविधान में कहीं नहीं हैं इसका जिक्र
Jan 27, 2024, 17:56 PM IST
Interesting Facts: जैसे-जैसे 1 फरवरी पास आती जा रही है, देश में बजट को लेकर चर्चाएं बढ़ती जा रही हैं. हर साल 1 फरवरी को देश का बजट पेश होता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि बजट शब्द आया कहां से? क्यों इसे बजट ही कहते हैं? क्योंकि, भारतीय संविधान में तो बजट शब्द का जिक्र ही नहीं है. आइए जानते हैं