Budh Gochar: उठाना पड़ रहा है लगातार नुकसान और बढ़ रही टेंशन तो बुध से जुड़े ये उपाय अपनाएं

Jun 06, 2023, 16:07 PM IST

Budh Rashi Pariwartan, Budh Gochar, Rashifal, Budh Aditya yog, Gochar Impact on Rashi, Zodiac Sign, budh kharab hone ke nuksan, Budh Achcha hone ka fayda, AAJ ka rashifal, saptahik rashifal, weekly Horoscope, money mantra, zodiac remedies, Business astrology, Astro, Bhagyafal, PAISA WALA BANAE KE LIYE KYA KARE बुध 7 जून को शाम को मेष राशि से निकलकर वृष राशि में जा रहे हैं. इस राशि में पहले से सूर्य विराजमान हैं. बुध के पहुंचने से बुद्ध आदित्य योग बन रहे हैं. बुध के अंतर्गत ही लेखन क्षेत्र से जुड़े काम आते हैं. बुध के खराब होने का असर सभी राशि पर पड़ता है. मिथुन, तुला और धनु राशि वाले जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बुध व्यापार से संबंधित है. अब सवाल ये है कि कैसे पहचानेंगे कि उक्त शख्स का बुध खराब चल रहा है और बुध को सही करने के लिए हम क्या कदम उठा सकते हैं. देखें यह वीडियो-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link