Palwal crime video : 2000 का पेट्रोल डलवाकर भागा कार चालक, करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
जिला पलवल में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कहीं हवाई फायर तो कहीं लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसी बीच एक और मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है..ये है मामला पैट्रोल पंप का है. बता दें आलापुर स्थित सरलानंद नाम से एक पैट्रोल पंप खोला हुआ है. सोमवार की सुबह पंप पर एक गाडी चालक तेल डलवाने आए उन्होंने ढाई हजार रुपये का तेल डालने के लिए गाडी की टंकी का ढक्कन खोला. सेल्समैन ने नोजल को गाडी की टंकी में डाला हुआ था कि गाडी सवारों ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया. तभी गाडी सवारों ने अचानक से गाडी को भगा दिया और तेल की टंकी में लगा नोजल तेज गति से बाहर आया और पास में खड़े ग्राहक और सेल्समैन को आकर लगा। इस घटना में ग्राहक को काफी चोट आई तो उसे आनन फानन में पंप के कर्मचारियों ने एंबूलेंस बुलाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.