Chandni Chowk: चांदनी चौक में कार सेवकों को किया गया सम्मानित, राम मंदिर को लेकर कही ये बात
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसको लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. लोग अपने-अपने तरीके से इस महा कार्यक्रम में भागीदारी देने में जुटे हुए हैं. अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम किया जा रहे हैं, और इसी कड़ी में दिल्ली के चांदनी चौक के टाउन हॉल के बाहर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उन कारसेवकों को सम्मानित किया गया जो विवादित ढांचा गिराए जाने के समय अयोध्या में मौजूद थे.