Car Stunt Video Viral: गाजियाबाद में कार सवार लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल
May 12, 2023, 14:49 PM IST
महज स्टंटबाजी की सनक युवाओं के सिर पर किस कदर हावी है, उसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद में आपको आसानी दिख जाएगा. आए दिन अपनी और अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डालने के वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि चलती कार की खुली हुई दिग्गी में तीन युवतियां शोर मचाते हुए जा रही है. इस वीडियो को पीछे चल रही कार से रिकॉर्ड किया गया. बहरहाल पुलिस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच की बात कह रही है. सवाल उठता है कि आखिर पुलिस प्रशासन में कोई ऐसा है, जो गाजियाबाद में आए दिन उड़ाई जा रहे यातायात नियमों की धज्जियों पर गंभीर कदम उठाएगा या फिर पकड़े जाने पर चंद रुपयों का जुर्माना भरकर यूं ही युवा स्टंट के वीडियो बनाते रहेंगे.