Career Options: डॉक्टर, इंजीनियरिंग ही नहीं, अब इन ट्रेंडिंग फील्ड में भी हैं अच्छा career Scope
Dec 26, 2023, 20:58 PM IST
New Age Popular Career Options: बचपन में कोई हमसे पूछता था की आप बड़े होकर क्या बनोगे तो हम डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर ही कहा करते थे. लेकिन अब टाइम बदल गया है. अब स्टूडेंट्स के सामने कई ऐसे नए और दिलचस्प कोर्स हैं जिसमे वो अपना करियर बना सकते हैं. आइए हम आपको कुछ ऐसे ही फील्ड के बारे में बताने जा रहे हैं