Myth vs Fact: मन में न पालें भ्रम, अगर बिल्ली काट दे रास्ता तो तुरंत करें ये काम
Aug 01, 2023, 19:54 PM IST
कहते हैं कि अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो उस रास्ते पर कुछ देर के लिए ठहर जाते हैं या किसी और के जाने के बाद वो उस रास्ते से जातें है कई लोग तो अपना रास्ता ही बदल देते हैं. माना जाता है कि बिल्ली रास्ता काट जाए तो उस रास्ते से नहीं जाना चाहिए क्योंकि अशुभ माना जाता है, कहते तो ये भी है कि यदि गए तोकोई अनहोनी घटना हो जाती है. इस मामले में बिल्ली के रंग को लेकर भी मान्यताएं हैं. ऐसे में आज हम ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी से जानेंगे कि
इस बात में कितनी सच्चाई है, देखिए वीडियो...