चेन स्नेचर को मां बेटी ने सिखाया तगड़ा सबक, पब्लिक ने कर डाली धुनाई
Apr 23, 2023, 14:13 PM IST
chain snatcher: चेन लुटेरा गिरोह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चेन तोड़ने वाले दो बाइक सवारों को मां बेटी ने अच्छा सबक सिखाया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बेटी रिक्शा से नीचे उतर कर जब रोड पार कर रही होती हैं, तभी बाइक पर सवार दो युवक महिला के गले से चेन को तोड़ने का प्रयास करते है. महिला की समझदारी और जज्बे के चलते दोनों बाइक सवार नीचे जमीन पर गिर जाते हैं और वहां जमा लोगों ने एक की जमकर पिटाई की. जबकि दूसरा मौका देखकर फरार हो गया.