Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का आज है पांचवां दिन, भक्त कर रहे हैं स्कंदमाता की पूजा
देशभर में इस वक्त चैत्र नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है.आज नवरात्र का पांचवा दिन है.आज के दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कंदमाता देवी के वात्सल्य का स्वरूप होती हैं. सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों का तांता लगा हुआ है. दूर-दूर से भक्त माता के दर्शन करने के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंचते नजर आ रहे हैं.आज माता के दरबार में भव्य सजावट की गई है. चारों तरफ फूलों और फलों से मंदिर को सजाया गया है. हर थोड़ी देर पर यहां माता के जयकारा लगाए जा रहे हैं और साथ ही साथ भजन कीर्तन भी लगातार किया जा रहा है. हर वर्ग के लोग सुबह से ही मंदिर के बाहर लाइन लगाए खड़े हैं की माता के दर्शन होंगे.