chaitra navratri 2024: माता हिंगलाज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, सभी की होती है यहां मनोकामना पूरी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. कैथल का बड़ी देवी मंदिर माता हिंगलाज का यह मंदिर प्राचीन मंदिर है. यहां पूरा शहर माता देखने के लिए आता है मानता है कि यहां पर आने वाले की हर मुराद पूरी होती है इस मंदिर का मूल स्वरूप पाकिस्तान में हिंगू नदी के किनारे है. यहां के बाबा जी ने जब मन की साधना की थी तो मां यहां प्रकट हुई थी. और तब से यह मंदिर पूरे शहर की आस्था का केंद्र बना हुआ है