इस साल का आखिरी चन्द्रग्रहण हुआ खत्म, भारत में एक घंटा 19 मिनट तक रहा असर
Chandra Grahan 2023: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की मध्य रात्रि में लगा.बता दें भारत में चंद्रग्रहण रात 1 बजकर पांच मिनट पर शुरू हुआ और रात 2 बजकर 24 खत्म हो गया, चंद्रग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव 1:44 बजे दिखा। देश में कई जगहों पर यह खगोलीय घटना दिखाई दी