chandra shekhar azad death anniversary: अंग्रज़ों में शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भर दिया था इतना खौफ की उन्होंने पार्क में लगा पेड़ तक कटवा दिया था.
अमर शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद का आज आज 27 फरवरी को पुण्यतिथि. ऐसे में पूरा देश उनके बलिदान को याद कर रहा और उनकी महानता को सलूट करते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद के वो किस्से जिसकी आज भी लोग मिसाल देते हैं. देखिए खास वीडियो.....