Chandrayaan 3: चांद के के करीब पहुंचा लैंडर विक्रम, 23 अगस्त शाम को सतह पर उतरने की उम्मीद
chandrayaan-3 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि चांद के करीब लैंडर और विक्रम पहुंच चुका है. इसरो के मुताबिक वैज्ञानिकों ने मिशन के लैंडर मॉड्यूल को कक्षा में थोड़ा और नीचे सफलतापूर्वक पहुंच गया है. 23 अगस्त को शाम को सतह पर उतरने की उम्मीद उम्मीद है. वही बता दे अंदरूनी जांच से भी गुजरेगा मॉड्यूल..