Haryana News: आढ़ती हुआ अनपढ़ ग्रामीणों को 100 करोड़ का चूना लगाकर फरार
Charkhi Dadri 100 Crore Fraud: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से 100 करोड़ की ठगी का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार झिंझर गांव निवासी आढ़ती रामनिवास शहर की पुरानी अनाज मंडी में दुकान चलाता था. यहां नजदीक गांव के लोग ब्याज के लिए रामनिवास से पिछले 30 साल से पैसे का लेनदेन करते थे. लेकिन एक हफ्ते पहले अचानक रामनिवास परिवार साथ वहां से छूमंतर हो गया, जिसके चलते वह सब लोग परेशान हो गए जो उसे ब्याज के लिए पैसा देते थे.