Charkhi Dadri: बारिश की भेंट चढ़ा हजारों क्विंटल अनाज, आढ़ती बोले- नहीं हो रहा उठान
Haryana Weather Update: शनिवार के बदले मौसम के कारण चरखी दादरी की मंडी में रखा हजारों क्विंटल अनाज बारिश के भेंट गया. जानकारी के अनुसार मौसम में बदलाव को देखते हुए अधिकारियों की तरफ से आढ़तियों को पहले आदेश दिए गए थे, बावजूद इसके अनाज को ढका नहीं गया. वहीं आढ़तियों का कहना है उठान न होने के कारण खुला पड़ा अनाज अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण भीग गया है. देखें वीडियो