Chhat Puja 2023: दिल्ली के छठ घाट पर पहुंचा बनारस का मशहूर `डमरू दल`, मंदिर में सुबह-शाम करेगा आरती
Chhat Puja 2023: देशभर में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इसको लेकर दिल्ली में आप की सरकार ने बेहतरीन तैयारियां की है. बात करें द्वारका सेक्टर- 11 के छठ घाट की तो यहां पूजा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. 30 छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंच रहे हैं. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आए हैं. इस बीच यहां बनारस से डमरू दल पहुंचा है जो सुबह शाम आरती करेगा. सिक्योरिटी की बात करे तो यहां प्रत्येक छठ घाट पर महिला गार्ड तैनात है. इस घाट पर बेहद ही खूबसूरत सूर्य मंदिर बनाया गया है जहां श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं.