जानें छठ पूजा में किस रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, हर कोई करेगा तारीफ
छठ पर्व की कल से शुरुवात हो रही है. लोग छठी मैया की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं. ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि इस छठ पर कौन सी रंग की साड़ी पहने और वो साड़ी किस तरीके की होनी चाहिए तो चलिए आपकी इस प्रॉब्लम का सलूशन हमारे पास है.