Chhath Puja 2023: खरना पर सूर्य देव और छठ मैया को लगाया गया गुड़ की खीर का भोग, प्रसाद बनाने का सबसे सही तरीका यहां देखें
सोनी कुमारी Sat, 18 Nov 2023-10:34 pm,
Kharna Prasad : छठ महापर्व के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. आज व्रती सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखा और शाम को सूर्य देव और छठ मैया की पूजा कर उन्हें खीर और रोटी का भोग लगाने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण करें. खरना पर ये भोग तैयार कैसे किया जाता है. आज हम आपको दिखाते हैं काशी की पवित्र धरती से