Chhath thekua: देसी चूल्हे पर इस तरह बना छठी मैया का ठेकुआ प्रसाद, वीडियो देख बन जाएगा दिन
छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है और आज है उसका दूसरा दिन यानी कि खराना. आज के दिन व्रती महिलाएं चिल्हें पर गुड का खीर और रोटी बनाती हैं. ऐसे में चलिए आपको इस पावन पर्व के दूसरे दिन की एक झलक दिखाते हैं जो आपका मन जीते लेगी.......