Chhath Puja 2024: जानें महापर्व छठ व्रत के पारण की विधि, क्या करें और क्या न करें
Chhath Puja 2024 Vrat Paran: गुरुवार को महापर्व छठ की तीसरा दिन और कल सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के बात व्रत का पारण करेंगे. लेकिन व्रत का पारण कैसे करें. और किन खास बातों का ध्यान रखें. आइए आपको बताते हैं.