दिल्ली से मात्र 50 किमी दूर है ‘छोटा हरिद्वार’, जहां जाकर हरिद्वार में गंगा स्नान का पूरा लुफ्त उठा सकते है आप
Jul 08, 2023, 21:04 PM IST
दिल्ली एनसीआर से 50 किमी ड्राइव की दूरी पर मुरादनगर नाम का एक कस्बा है जहां जहां गंगानहर बहती है, जो सीधा हरिद्वार दे आती है .और इसे ‘छोटा हरिद्वार’ के रूप में जाना जाता है यहां आकर आप हरिद्वार में गंगा स्नान का पूरा मजा उठा सकते हैं.