Clade 9: भारत में मंडरा रहा घातक चिकनपॉक्स वेरिएंट क्लैड 9 का खतरा, अभी जानें लक्षण और बचाव
Chickenpox New Variant: हाल ही में चिकनपॉक्स का एक नए वेरिएंट सामने आया है, जो तेजी से बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. इस वेरिएंट का नाम क्लैड 9 है. चिकनपॉक्स आपके बच्चों के लिए कितना हानिकारक है इससे हर कोई वाकिफ है पर Chickenpox New Variant का इंफेक्शन नॉर्मल चिकनपॉक्स से ज्यादा खतरनाक है. जो तेजी से बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. आइए जानते हैं कि इस बीमारी के क्या-क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.