कैबिनेट मंत्री आतिशी पहुंची त्यागराज स्टेडियम, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 780 बुजुर्ग श्रद्धालु रवाना
कैबिनेट मंत्री - सरकार की कोशिश है की हर हफ्ते एक तीर्थयात्रा को रवाना किया जाए बुजुर्ग महिलाएं इस योजना का सबसे अधिक लाभ उठा रही हैं.दिल्ली के सीएम केजरीवाल का धन्यवाद जिन्होंने एक बेटे की तरह हर बुजुर्ग को माता पिता समझा है केजरीवाल श्रवण कुमार का स्वरूप हैं आज जो यात्रा रवाना की जा रही है वो द्वारकाधीश और समनाथ के दर्शन करेंगे. बता दें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत द्वारकाधीश के लिए 780 बुजुर्ग होंगे रवाना कैबिनेट मंत्री आतिशी पहूंची त्यागराज स्टेडियम